









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में होली पर मौसम पलटा खा गया। कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरने की खबर है। ओले गिरने से कटाई के करीब खड़ी गेहूं, चना, सरसों और अन्य फसल पूरी तरह खराब हो गई। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 15 व 16 मार्च को प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी ओले और बारिश दौर जारी रहा। प्रदेश के झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र, सीकर, अलवर, करौली जिले में कहीं-कही ओले गिरे। पिलानी में खेतों में सफेद चादर की तरह ओले बिछ गए।
विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।





