









बीकानेर Abhayindia.com देराजसर गांव के पूनियां पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सोमवार को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह सोमवार दोपहर डेढ़ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक करीब चार घंटे चला। समारोह में राजस्थान की सुप्रसिद्ध चंग पार्टी राजलदेसर की ओर से सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कलाकारों ने चंग व बांसुरी की धुन पर लोक गीतों के माध्यम से में यहां की संस्कृति का गुणगान किया। वहींं, धोती-कुर्ता और पांवों में घुंघरू बांधकर डफ नृत्य के साथ होली के धमाल गाए। कलाकारों ने धमालों के माध्यम से लोक देवताओं को याद कर सभी की समृद्धि की कामना की। चंग की थाप पर रसिएं ताल से ताल मिलाकर ऐसे थिरके कि कार्यक्रम में मौजूद लोग भी झूमने लगे।
शाला निदेशक रामचन्द्र पूनियां ने बताया कि संस्कृति और परंपराओं का महत्व तभी सार्थक होता है, जब युवा पीढ़ी इसे न सिर्फ समझे बल्कि अपने जीवन में आत्मसात भी करे। हमारा प्रयास यही है कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने त्योहारों और विरासत से जुड़ी रहे ताकि वे अपनी पहचान और सनातन मूल्यों को संजोकर भविष्य का निर्माण कर सकें। यह आयोजन भी हमारा ऐसा ही एक प्रयास है। कार्यक्रम में देराजसर सहित आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी ने आयोजन की जबरदस्त प्रशंसा की।





