Saturday, March 1, 2025
Hometrendingसीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी के प्रकरण में चार...

सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी के प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में विधायकपुरी थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाए गए इन आरोपियों की पहचान रिंकू, शहज़ाद खान, जयनारायण मीणा और राकेश जोशी के रूप में हुई है। आपको बता दें यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरे फोन कॉल के बाद शुरू की गई थी।

पुलिस के अनुसार, दौसा की श्यालावास जेल में बंद कैदी रिंकू ने जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल रिंकू दौसा जेल में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम में तैनात एएसआई रमेशचंद्र यादव ने विधायकपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस जांच में पता चला कि शहज़ाद खान ने जेल में मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था, जबकि जयनारायण मीणा के नाम पर खरीदे गए दो सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया। जेल में तैनात सरकारी कंपाउंडर राकेश जोशी ने 1500 रुपये में शहज़ाद के जरिए यह मोबाइल और सिम रिंकू तक पहुंचाया। विधायकपुरी थाना प्रभारी बी.एल. मीणा के नेतृत्व में सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड भी हासिल किया है।

इससे पहले दौसा पुलिस ने श्यालावास जेल के जेलर राजेश डूकिया को हटा दिया और उन्हें एपीओ कर दिया। वहीं, नए जेलर के रूप में विकास भगोरिया की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही हेड वार्डर रामप्रसाद और वार्डर महेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया गया, जबकि होमगार्ड रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular