Tuesday, February 11, 2025
Hometrendingबीकानेर की कॉलोनियों पर फिर टूटा दुखों का बांध, पानी से घिरे...

बीकानेर की कॉलोनियों पर फिर टूटा दुखों का बांध, पानी से घिरे लोग, प्रशासन ने बाहर निकाला

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बल्लभ गार्डेन गंदे पानी के तालाब का बांध टूटने से शिवबाड़ी मंदिर क्षेत्र में बसी बजरंग विहार और मदन विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि बांध टूटने से गंदा पानी अचानक से कॉलोनी में भर गया और पूरा क्षेत्र देखते ही देखते जलमग्न हो गया। इस गंदे पानी के बीच सैकड़ों लोग घरों में कैद हो गए। रात तक प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ टीमें फंसे हुए लोगों को नाव से बाहर निकालने में जुट गई।

लोगों ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज रहा कि वह मुख्‍य मार्ग को क्रॉस कर दूसरी ओर चला गया। उन्‍होंने बताया कि सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे पानी की मात्रा अधिक बढने से पाल टूट गई। बल्‍लभ गार्डन क्षेत्र में बार-बार पाल टूटने से लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है। कुछ महीने पहले ही कमोबेश ऐसे ही हालात बन गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular