जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी (भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग) के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर समेत तमाम शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली।
विभा के अनुसार, प्रदेश के कई इलाके अब भी घने कोहरे की मार झेल रहे हैं। अलवर, करौली, नीमराना (कोटपूतली- बहरोड़), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) सहित तमाम इलाकों में शनिवार सुबह भी घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई।
आपको बता दें कि प्रदेश में इस सीजन दिसंबर-जनवरी में औसत सर्दी रही। अब फरवरी में ठंडक कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने फरवरी में राजस्थान के अधिकांश हिस्से में तापमान औसत से ऊपर दर्ज होने की संभावना जताई है।