Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेर2 सितम्बर को बीकानेर में इनके चेहरों पर आएगी खुशियां, लगेगा कैम्प

2 सितम्बर को बीकानेर में इनके चेहरों पर आएगी खुशियां, लगेगा कैम्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रोटरी क्लब बीकानेर एवं रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में 2 सितम्बर को रोटरी भवन पंचशती सर्किल में निशुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण का शिविर का लगाया जा रहा है। पूर्व पं्तपाल रोटेरियन अरूण गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में इस प्रकार यह प्रथम शिविर लगाया जा रहा है। एलेन मिडोज प्रोस्थेटिक हैंडस फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया यह हाथ मात्र 400 ग्राम का है। हाथ का प्रत्यारोपण पूर्णत: नि:शुल्क है।
रोटरी क्लब बीकानेर  के अध्यक्ष संजय छींपा ने बताया कि शिविर में लगभग 300 लोगों का पंजीकरण  हो चुका है। इसमें बीकानेर संभाग के साथ जोधपुर, जयपुर व अजमेर संभाग से भी लोग सम्मलित हो रहे है।  रोटरी क्लब में नि:शुल्क भोजन व चाय की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई है। परियोजना समन्वयक रोटे. मुकेश कुलहरिया ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्रात: 8:30 बजे स्वामी संवित सोमगिरीजी महाराज व एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। शिविर के बाद आचार्य नानेश रोटरी नैत्र चिकित्सालय में कृत्रिम हाथ लगाने की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। उपाध्यक्ष रोटेरियन दिनेश आचार्य ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति जिसने पूर्व में पंजीयन नहीं करवाया है वो भी शिविर में सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular