बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वच्छता की रेटिंग दर्शाते मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पोस्टर पिछले कई दिनों से गंदगी के पास पड़ा है और वो भी फटी हुई हालत में। इसके बावजूद नगर निगम के सफाई वाले सिस्टम को वह नजर नहीं आता। आखिरकार भाजपा कार्यकर्ताओं ने न केवल मौके से फटा हुआ सीएम का पोस्टर हटाया, बल्कि वहां फैली गंदगी की सफाई भी की।
मामले के अनुसार फोर्ट स्कूल के पास मुख्यमंत्री का स्वच्छता रेटिंग के लिए लगा हुआ पोस्टर कचरे के ढेर पर पिछले कई दिनों से लगा पड़ा है। पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि पंकज गहलोत ने भी अपने द्वारा शहर की सफाई के बारे में दिखाए गए फोटो में इस स्थान को दिखाया था, लेकिन धरने के 3 दिन बाद भी न तो मुख्यमंत्री का फटा पोस्टर वहां से हटाया गया ना ही उस क्षेत्र की सफाई करवाई गई। आखिरकार पंकज गहलोत के साथ उप महापौर अशोक आचार्य, पार्षद राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन, शंभू गहलोत, भगवती प्रसाद गौड़, आनंद सोनी आदि ने उस स्थान से सफाई कर उस पोस्ट को हटाया। उन्होंने बताया कि प्रतीकात्मक रूप से की गई सफाई से यह संदेश देना है कि यदि निगम प्रशासन प्रयास करें तो काम बड़ा नहीं है। कर्मचारी एवं संसाधनों की बहुलता के बावजूद 10 मिनट के इस कार्य को 3 दिन तक ना किया जाना हठधर्मिता को दर्शाता है।
|
गंदगी के पास सीएम का फटा पोस्टर, निगम नहीं, भाजपाईयों ने की सफाई
- Advertisment -