Saturday, January 11, 2025
Hometrendingकोलायत में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्र में रिक्त 92 पदों पर...

कोलायत में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्र में रिक्त 92 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर्स स्टाफ की मंजूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर गत दिनों विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर ध्यानाकर्षण करवाया था।

भाटी ने बताया कि क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक बेहतर तरीके से मिले इस संदर्भ में राज्य सरकार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी चिकित्सा संस्थानों में 92 रिक्त पदों पर नर्सिंग ऑफिसर्स स्टाफ की स्वीकृत प्रदान करने पर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कोलायत में रिक्त पदों पर स्टॉफ मिलने से कोलायत वासियों को गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाएं मिलेगी।

श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि गत दिनों श्री कोलायत मुख्यालय पर उप जिला अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है वहींं, बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी हो चुकी है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने के लिए भी प्रयासरत है ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करवा सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular