बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाजन पुलिस थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को अकेला पाकर घर में घुस कर बैग से मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल ममता विश्नोई गत दो अगस्त को अपने किराये के मकान में अकेली थी। देर रात मकान की दीवार फांद कर सैंधमारी के लिये घुसे युवक ने कमरे में रखे बैग से मोबाइल चोरी कर लिया तथा नींद में सो रही कांस्टेबल के गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन तोडऩे का प्रयास किया।
इस दरम्यान जाग हो जाने पर कांस्टेबल ने युवक को दीवार फांदते देख लिया। बताया जाता है कि चोरी की नियत से घुसा युवक महाजन कस्बे का रहने वाला चुन्नीलाल मेघवाल था, जो वारदात के बाद फरार हो गया। थाना पुलिस ने कांस्टेबल ममता विश्रोई की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही दर्ज कर ली। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर आरोपी चुन्नीलाल मेघवाल महाजन आया हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।
शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन
शहर में तीज-त्यौहारों के अवसर पर श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में विशेष कानून व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध करने की मांग को लेकर श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा से मिला।
शिष्टमंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में बड़ी तीज, धमोली, ऊभछठ, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी आदि पर्व हैं। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में कई असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। पर्व के दौरान खासतौर से महिला श्रद्धालुओं की आवा-जाही ज्यादा रहती है। ऐसे में क्षेत्र में विशेष कानून व्यवस्था की आवश्यकता महसूस की जा रही है। शिष्टमंडल में सचिव सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तंबोली, विनोद महात्मा, अशोक सोनी, हरिप्रकाश सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवप्रकाश सोनी, घनश्याम महात्मा, धीरज जैन, कुमार दरगड़ आदि शामिल थे।
हथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात आरोपी
छेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम…