बीकानेर Abhayindia.com व्यावसायिक दृष्टिकोण में वृद्धि करने एवं बारिकियों को समझने के उद्देश्य से जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के डॉ पुनीत चोपड़ा ने बताया कि वाणिज्य वर्ग की कक्षा 11 के लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपने इकोनॉमिक्स प्रभारी नवदीप चुग के निर्देशन में बीकाजी इंडस्ट्री का अवलोकन किया।
बीकाजी की एचआर टीम के पंकज ने विद्यार्थियों को पूरे प्लांट की विजिट करवाई तथा बड़ी ही बारीकी से उत्पाद बनने की प्रक्रिया, उनकी पैकेजिंग, वितरण, ब्रांडिंग, सेल एवं मार्केटिंग की प्रक्रिया से परिचित करवाया। बीकानेर के प्रसिद्ध नमकीन बनने की प्रक्रिया को जानकर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए प्रश्नों की झड़ी लगा दी जिसका बड़ी ही सहजता से एचआर टीम ने निराकरण किया। उत्पाद बनने की प्रक्रिया में काम आने वाले विभिन्न कच्चे सामान के बारे में भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया तथा किस प्रकार से पूर्णतया शुद्धता का ध्यान रखा जाता है एवं इस पर किस प्रकार निगरानी रखी जाती है इसका भी विस्तार से अवलोकन करवाया गया। इससे विद्यार्थियों में व्यावसायिक दृष्टिकोण का विस्तार हुआ।