Wednesday, December 4, 2024
Hometrendingफ्रेशर्स फिस्टा-2024 का भव्य आयोजन, कंचन मिस प्रेशर और सूरजभान मिस्टर फ्रेशर...

फ्रेशर्स फिस्टा-2024 का भव्य आयोजन, कंचन मिस प्रेशर और सूरजभान मिस्टर फ्रेशर चुने गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय बीकानेर में “फ्रेशर्स फिस्टा-2024” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अरुण कुमार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंतरेश सिंह थे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. देवा राम सैनी और छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एन. एस. दहिया समेत सभी अधिष्ठाता तथा निदेशक गणों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के. यादव ने की।

कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नवागंतुक विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने डॉ. वाई.के. सिंह एवं डॉ. मनमीत कौर के मार्गदर्शन में समूह नृत्य, गायन और नाटकों के जरिए रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मिस फ्रेशर का खिताब मिस कंचन एवं मिस्टर फ्रेशर का खिताब सूरजभान को दिया गया।

कुलपति डॉ. अरुण कुमार और कुलसचिव डॉ देवा राम ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन को लेकर विद्यार्थियों और आयोजकों की प्रशंसा की। कुलपति डॉ अरूण कुमार ने अपने संबोधन में नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाएं। देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। मंतरेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी ही विश्वविद्यालय की धरोहर है। विभिन्न प्लेटफॉर्म पर विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर ही इस विश्वविद्यालय की आन-बान और शान बरकरार है।

रजिस्ट्रार डॉ. देवा राम सैनी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि वे देश के अच्छे नागरिक बने और अपने परिवार, विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करें। कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के. यादव ने कहा कि फ्रेशर्स फिस्टा-2024 ने स्टूडेंट्स और शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया है जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के सभी डीन, डायरेक्टर, शिक्षक, शैक्षणैत्तर स्टाफ समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थीउपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular