








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है। उपचुनाव संपन्न होने के बाद इन अटकलों को हवा मिल गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की हाल में हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि आने वाले समय में होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए उपचुनाव नतीजों और मंत्रियों के प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा पूरी कर ली है। यह समीक्षा राज्य की जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए की गई। भाजपा के रणनीतिक दृष्टिकोण के तहत इन बदलावों को राज्य की पहली वर्षगांठ और आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों के साथ जोड़ा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 दिसंबर की रैली ने इन बदलावों के लिए मंच तैयार कर दिया है। इस रैली के बाद मुख्यमंत्री शर्मा के दिल्ली दौरे के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल पर अंतिम निर्णय की संभावना है। विशेष रूप से मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त विभागीय फीडबैक और उपचुनाव परिणामों के आधार पर फेरबदल को लेकर रणनीति तैयार हो रही है।





