Sunday, December 1, 2024
Hometrendingशादी की सालगिरह पर दम्पति ने देहदान का घोषणा पत्र सौंपा

शादी की सालगिरह पर दम्पति ने देहदान का घोषणा पत्र सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मन में दृढ़़ निश्चय और सबसे अलग करने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। मानव सेवा व परोपकार के इसी जज्बे से दम्पति ने अपनी शादी की सालगिरह पर देहदान की घोषणा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

शादी की सालगिरह पर लोग किसी होटल में सेलिब्रेशन करते हैं तो कोई बड़ी पार्टी का आयोजन करता है, लेकिन गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर के निवासी रानुलाल चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर) ने अपनी शादी की 17वीं सालगिरह पर शनिवार को पत्नी गीतेश चौहान के साथ बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को देहदान का घोषणा पत्र सौंपा।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके छोटे भाई डॉ. भोमराज चौहान से प्रेरित होकर असिस्टेंट प्रोफेसर रानुलाल चौहान ने पत्नी गीतेश चौहान के साथ देहदान करने की घोषणा की है। शादी की 17वीं वर्षगांठ पर दंपती ने शनिवार को पुत्र जयवर्धन, पुत्री देवांशी व भाई डॉ. भोमराज चौहान के साथ मेडिकल कॉलेज बीकानेर पहुंच कर शरीर रचना विभाग के प्राध्यापक डॉ. गरिमा खत्री को देहदान घोषणा पत्र सौंपा। रानुलाल चौहान ने बताया कि उन्होंने देहदान संकल्प लेने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैला अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular