Thursday, November 21, 2024
Hometrendingसाइबर फ्रॉड के शिकार हुए नायब सूबेदार, पुलिस ने रुपए रिफंड करवा...

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए नायब सूबेदार, पुलिस ने रुपए रिफंड करवा दिए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड हुए 25000 रूपये रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्‍त की है। परिवादी ने पुलिस व कांस्‍टेबल भंवरलाल का आभार जताया है।

पुलिस थाना सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिवादी नायब सूबेदार अश्वनी कुमार चौबे आर्मी केन्ट बीकानेर के बच्चे का दिल्ली के एक संस्थान में एडमिशन होना था जिस पर प्रार्थी ने गूगल पर संस्थान के नम्बर सर्च किये तो संस्थान के नम्बर नहीं आकर एक फ्रोडर के नम्बर आ गये व उसने बताया कि मैं संस्थान का मैंनेजर बोल रहा हूं। इस प्रकार परिवादी से 01.03.2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोषपूर्ण सहमति लेकर फाईनेंस फ्रॉड कर 25000 रुपये अपने खाता में स्थानान्तरण करवा लिये, फ्रॉडर ने दुबारा रुपये डलवाने के लिए कहा तो परिवादी को शक हुआ और पुलिस से सम्पर्क कर परिवादी ने साइबर क्राइम पोर्टल पर परिवाद दर्ज करवाया। जिस पर साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर ने उक्त परिवाद आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस थाना सदर को प्रेषित की। जिस पर जांच फुसाराम सउनि थाना को सुपुर्द की गई। पुलिस थाना सदर के भंवरलाल कानि द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस कर व अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट से 25000 रूपये 05.11.2024 को परिवादी के खाते में रिफण्ड करवाया गया। जिस पर परिवादी अश्वनी कुमार चौबे ने पुलिस थाना सदर का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular