जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व चालकों के 60 हजार पदों पर भर्ती को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। यह लिखित परीक्षा अगले वर्ष यानी वर्ष 2025 में सितम्बर व नवम्बर माह में आयोजित की जाएगी। पिछले माह मंत्रिमण्डल बैठक के बाद बताया गया था कि अब राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवरों की भर्ती भी लिखित परीक्षा से की जाएगी। इसके बाद से भर्ती को लेकर सरकार ने भी कवायद तेज कर दी है।
आपको बता दें कि सरकारी कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए अब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना जरूरी है। पहले यह योग्यता पांचवी और आठवीं थीं। कार्मिक विभाग ने भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अब सीधी भर्ती की बजाए लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। उसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अधिकृत किया गया है।
इस भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दो घंटे की भर्ती परीक्षा होगी। पिछले माह 29 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए दसवीं पास होने की योग्यता को मंजूरी दी गई थी। साथ ही सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेण्डर में 18 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025 और 22 व 23 नवम्बर 2025 को परीक्षाओं के लिए रिजर्व डेट के लिए रखा है। इन डेट्स पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवर्स की भर्ती होने की संभावना है।