Friday, October 18, 2024
Hometrendingशिक्षा मंत्री के बयान पर बीकानेर में विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका

शिक्षा मंत्री के बयान पर बीकानेर में विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विवादित बयान को लेकर आरोपों के घेरे में हैं। इस बीच, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने नीम का थाना जिले में 16 अक्टूबर को एक समारोह में शिक्षकों, विशेष रूप से महिला शिक्षकों के खिलाफ अपमानजनक वक्तव्य देने की कड़ी निंदा करते हुए विरोध स्वरूप प्रांतव्यापी आह्वान पर आज कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री का पुतला भी जलाया गया।

शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार शिक्षकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं और शिक्षकों के खिलाफ झूठ बोलकर उन्हें अपमानित और प्रताड़ित करने का अभियान चला रखा है। शिक्षा मंत्री शायद सार्वजनिक शिक्षा को तहस नहस करना चाहते हैं और इसीलिए शिक्षक समुदाय को निरन्तर बदनाम करते रहते हैं। शिक्षा मंत्री तथा सरकार राजकीय विद्यालयों को बंद करने के एजेंडा पर काम कर रहे हैं और इसीलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला मंत्री महेंद्र पाल भंवरिया ने बताया कि प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय पुरोहित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र बाना, शिक्षक नेता शिव शंकर गोदारा, आदूराम मेघवाल, भंवर सांगवा, अर्जुनराम कड़वासरा, गणेश डोगीवाल, मनीष ठाकुर, देव दत्त अहीर, श्याम देवड़ा, पिंकी शेखावत, अखिला चौधरी, अरुण गोदारा, जगदीश डिडेल, महेंद्र सिंह पंवार, बीरबल रैगर, मोहन कुकणा, रामचंद्र सियाग, विजय सिंह, राजेश झुरिया, शिव रतन चाहर सहित सैकड़ों शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि शिक्षा मंत्री ने महिला शिक्षकों की गरिमा पर चोट करना बंद नहीं किया तो आंदोलन ना केवल जारी रखा जाएगा बल्कि और तेज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular