Saturday, December 21, 2024
Hometrendingआर्थिक अभाव में विद्यार्थी को शिक्षा और प्रतियोगिता से वंचित नहीं रहने...

आर्थिक अभाव में विद्यार्थी को शिक्षा और प्रतियोगिता से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा : शेखावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com क्षत्रिय समाज के किसी भी होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थी को आर्थिक अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। यह घोषणा महाराव शेखाजी संस्थान की ओर से स्थानीय वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित महाराव शेखाजी, महाराजा गंगा सिंह एवं राव बणीर की जयंती समारोह में की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एमआरएस समूह के फाउंडर और ट्राइएंगल फोर्ट एंड पैलेसेज लिमिटेड के संस्थापक विश्वविख्यात होटेलियन मेघराज सिंह शेखावत ने कहा कि क्षत्रिय समाज के किसी भी छात्र छात्रा को आर्थिक कमी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए उन्होंने ग्लोबल पीस फाउंडेशन की स्थापना की है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जब तक हमें सब कुछ नहीं आता तब तक हम पारंगत नहीं कहे जा सकते। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए सख्त मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में जबरदस्त मेहनत करना अनिवार्य है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जयंत सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर तैयारी कर रहे युवाओं से आह्वान किया कि एक ही चीज को बार-बार करने से परफेक्ट ज्ञान बढ़ता है इसलिए लगातार प्रयास करना सफलता के लिए आवश्यक है

क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में राह ढूंढनी चाहिए।

करणी कन्या छात्रावास की अधीक्षक डॉ. सरोज कंवर राठौड़ ने लड़कियों को निरंतर आगे बढ़ने और शिक्षा के प्रति समर्पण की सीख दी।

डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सर्वसमाज को साथ के कर चलने से सफलता निश्चित मिलती है। समारोह में दो दर्जन से अधिक प्रतिभाओं को महाराव शेखाजी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित दीपशिखा कालवी, सेजल शेखावत, भानु प्रताप सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह भाटी, शिशुपाल सिंह सोढ़ा एवम अर्जुन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया।

खेल क्षेत्र में मगन सिंह राजवी फुटबाल फाउंडेशन टीम के कोच विक्रम सिंह राजवी, कप्तान संजू कंवर राजीव और निशा शेखावत, मुन्नी भांभू और राधा गोदारा सहित सभी बारह खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और संस्थान की तरफ से इक्यावन हजार रुपए की राशि भेंट की गई जबकि समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ सरोज राठौड़ और महिला उद्यमी के रूप में निरुपमा सिंह को सम्मानित किया गया।

बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले आठ विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया वहीं, सेना में अदम्य साहस के लिए वीर चक्र विजेता भंवर सिंह शेखावत और सेना मेडल विजेता कर्नल हेम सिंह शेखावत का सम्मान किया गया। क्वान किडो की नेशनल चैंपियन पूजा परिहार को भी संस्थान ने सम्मानित किया।

संस्थान के अध्यक्ष सेवानिवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा शिक्षा एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ध्यान में रख कर आगामी कार्यक्रम बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान सभी को सहयोग करेगा। भवानी सिंह शेखावत ने आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए समाज को निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के सेवा निवृत महा प्रबंधक धर्मवीर सिंह शेखावत में महाराव शेखाजी की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी जबकि रिटायर्ड आरपीएस नरेंद्र सिंह राठौड़ ने महाराजा गंगा सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। अरविंद सिंह खींवनसर ने राव बणीर के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हनुमान सिंह लाडुंदा ने समाज को निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर तथा महाराव शेखाजी, महाराजा गंगा सिंह जी और राव बणीर जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular