जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी गर्माहट एक बार फिर तेज हो गई है। हरियाणा में पार्टी का प्रचार कर रहे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को अचानक दिल्ली तलब किया गया है। जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राजस्थान की सात सीटों पर अगले कुछ दिनों में होने वाले उपचुनाव के साथ मंत्रिमंडल में फेरबदल, डॉ. किरोडीलाल मीणा के इस्तीफे तथा विवादों में घिरे डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा को लेकर भी चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि सीएम शर्मा को दिल्ली बुलाए जाने के बाद से सियासी अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पार्टी डॉ. किरोडीलाल मीणा के इस्तीफे के संबंध में अब जल्द ही कोई फैसला ले सकती है। इसके अलावा विवादों में घिरे उपमुख्यमंत्री बैरवा के मामले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर तीन माह से कोई बात नहीं बनने पर प्रदेश में एक राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।