बीकानेर Abhayindia.com भाद्रपद मास की दशमी को रामदेवरा में भरने वाले बाबा रामदेव जी के मेले में शामिल होने के लिए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बीकानेर से रामदेवरा चौथ पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ का नेतृत्व करते हुए अनिल पुरोहित ने बताया कि यह संघ रामदेवरा जाने वाला बीकानेर से अंतिम संघ होता है।
अनिल पुरोहित ने बताया कि संघ में कुल 53 लोग शामिल है। संघ को रामदेव पार्क से झंडी दिखाकर सुरेंद्र व्यास द्वारा रवाना किया गया। संघ अनिल कुमार पुरोहित और शशिकांत व्यास के नेतृत्व में खाद्य और मेडिकल सुविधाएं भी पैदल यात्रियों को प्रदान करेगा।