







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लेकर कर्मचारियों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। यूपीएस को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब राजस्थान में कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से लागू की गई ओल्ड पेंशन को नई यूनिफाइड पेंशन से रिप्लेस करने के लिए भजनलाल सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कैबिनेट की बैठक के लिए जारी किए गए मुख्य एजेंडा में यूनिफाइड पेंशन का प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम हाल में केंद्र सरकार ने लागू की है। केंद्र में भी इसे लेकर कर्मचारियों में भारी विरोध नजर आ रहा है। लेकिन, राजस्थान में इसे लेकर ज्यादा विरोध इसलिए भी हो सकता है। क्योंकि यहां पिछली गहलोत सरकार एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू कर गई थी।



