Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेरमां के पहले दूध से ही होता है शिशु का पहला टीकाकरण

मां के पहले दूध से ही होता है शिशु का पहला टीकाकरण

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जि़ला अस्पताल में लायंस क्लब उड़ान, आईंएमए वुमन विंग एवं आइपीए के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. मंजूलता शर्मा ने प्रसूताओं को सही तरह से स्तनपान कराने की ट्रेनिंग दी और बताया की शिशु का पहला टीकाकरण माँ के पहले दूध से ही हो जाता है।

स्तनपान जीवन का आधार के थीम पर यह आयोजन अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रखा गया। अधीक्षक डॉ. बी. एल. हटीला ने स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में बताया। क्लब उड़ान की अध्यक्ष लायन डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने बताया की शिशु को स्तनपान प्रसव के तुरंत बाद ही कराना चाहिये, जो कि उसके लिए अमृत समान है।

कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. सविता परमार, लायंस क्लब उड़ान की चार्टर अध्यक्ष ज़ोन चेरपर्सन लायन अर्चना थानवी, सचिव लायन डॉ. दीपिका व्यास, कोषाध्यक्ष लायन आशा पारीक, लायन मोनिका शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र यादव, लायन रेखा लोहिया ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर क्लब उड़ान द्वारा प्रसूताओं को दूध और फल का वितरण किया गया।

शिवलिंगों का सामूहिक महाभिषेक

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सावन के अवसर पर रत्ताणी व्यासों की बगेची में वैदिक विज्ञान के द्वारा संतश्री के सानिध्य में लगभग 108 यजमानों के द्वारा सामूहिक पार्थिव शिवलिंगों का महाभिषेक किया गया। इस दौरान बीकानेर धरा के वेदज्ञ ब्राह्मण निकुंज, वेद व्यास, गोवर्धन महाराज, अरूण कृष्ण, हरि भगवान, बुला महाराज के द्वारा वेदमन्त्रों के द्वारा रुद्राष्टाध्यायी का पाठ किया गया।

कार्यक्रम में इंटक नेता रमेश व्यास, भागवताचार्य गौरीशंकर, आशाराम, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू, बालकिशन व्यास एवं सुरेंद्र चूरा अभिनंदन किया गया। साथ ही नाथ सम्प्रदाय के अग्रणी रामचन्द्र नाथ के द्वारा महा आरती की गई। कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र व्यास ने बताया कि इस तरह का आयोजन श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है।

BSNL : अब केबल टीवी के माध्यम से चलाओ हाईस्पीड नेट

कार्यभार संभालते ही आईजी ने कहा- अपराधियों में रहेगा खौफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular