Thursday, May 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान वेदर अपडेट : 22 से फिर चलेगी “मानसून एक्‍सप्रेस”, जानें- कैसा...

राजस्‍थान वेदर अपडेट : 22 से फिर चलेगी “मानसून एक्‍सप्रेस”, जानें- कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की सक्रियता आज से कुछ कम हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, अलवर, जयपुर, सीकर और झुंझुनू जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद प्रदेश में मौसम आमतौर पर सामान्‍य रहेगा। विभाग के अनुसार, 22 अगस्‍त से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा।

बहरहाल, प्रदेश में जमकर हुई बारिश से बांध लबालब हो गए। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। वहीं, त्रिवेणी का बहाव 3 मीटर दर्ज किया गया, जिससे बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।

इधर, प्रदेश में कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। पाली के सोजत कस्बे में सुकड़ी नदी की रपट पार करते समय एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार सवार पांच लोगों को बचा लिया। बीकानेर के सुरपुरा गांव में सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा इलाके में गुरुवार देर रात 53 पर्यटक पाड़ाझर जंगल में फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। दूदू जिले के फागी इलाके में हुई तेज बारिश के कारण मासी नदी में पानी बढ़ गया और 42 छात्र और 8 शिक्षक स्कूल में फंस गए। ग्रामीणों ने छात्रों के लिए खाने की कुछ चीजें पहुंचाई, और 32 घंटे बाद सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular