Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingमंत्री के साथ वार्ता के बाद राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त, 11...

मंत्री के साथ वार्ता के बाद राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त, 11 सदस्‍यीय कमेटी गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में दिनांक 05 अगस्त को राशन डीलर्स संघर्ष समिति की बैठक हुई।वार्ता सकारात्मक रहने पर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाकर खाद्य मंत्री से वार्ता करवाई गई।

गोदारा के समस्याओं के समाधान के आश्वासन के पश्चात संघर्ष समिति ने पिछले सात दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। यह ग्यारह सदस्यीय कमेटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

ई-मित्र के माध्यम से प्रवासी 
श्रमिकों के राशन कार्ड बनेंगे

जयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है।वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के ई-श्रम कार्ड तथा आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यदि पूर्व में राशन कार्ड बना हुआ है, तो अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड की राशन कार्ड में सीडिंग ई-मित्र से आवश्यक रूप से करवायें।


Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular