बीकानेर Abhayindia.com गैस एजेंसी संचालक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल आज पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिला। जिसमें शांतिलाल शर्मा अध्यक्ष, स्वरूप सिंह वाइस अध्यक्ष, रमेश पेड़ीवाल मुख्य सलाहकार, आनंद प्रकाश प्रजापत ट्रेजरर, जावेद जोईया जॉइंट सेक्रेटरी, जयप्रकाश मेंबर, अभय सिंह मेंबर, सुरेंद्र सिंह मेंबर आदि मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि शनिवार को जसमान एचपी गैस एजेंसी में पुलिसकर्मियों की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की एएसआई सुरेश कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा जांच सीईओ सदर रमेश कुमार (IPS) को सौंपी है। बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक का तुरंत संज्ञान लेने पर धन्यवाद दिया गया तथा 8 अगस्त को बीकानेर की सभी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप बंद का आह्वान किया गया था उसे आगे की कार्रवाई तक रोका जाता है।