Thursday, September 19, 2024
Hometrendingअसंसदीय आचरण के चलते विधायक धारीवाल सदन की कार्यवाही में नहीं ले...

असंसदीय आचरण के चलते विधायक धारीवाल सदन की कार्यवाही में नहीं ले सकेंगे भाग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सदन में विधायक शान्ति धारीवाल द्वारा अससदीय आचरण पर माफी मागने के बाद कहा कि मुझे बहुत दुःख है कि इस सदन में सदन के वरिष्ठ सदस्य जो पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, जिन्हें सदन की प्रक्रिया तथा परम्पराओं का ज्ञान है. जो इस सदन में ससदीय कार्य मंत्री रहे हैं, जो नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री रहे हैं, जिनका कार्य सदन को मर्यादित, व्यवस्थित और अनुकरणीय बनाना है ताकि नए सदस्य उनसे प्रेरणा ले सके। ऐसे व्यक्ति जब सदन की मान मर्यादा भूलकर अमर्यादित और अपशब्दों का इस्तेमाल करते है, यह हम सबके लिए और लोकतंत्र के लिए चिंतनीय है, सोचनीय है।”

अध्यक्ष देवनानी ने सदन में व्यवस्था देते हुए विधायक शान्ति धारीवाल को दो दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय दिया। उन्होंने कहा कि “आज और कल आप विधान सभा तो आएंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। मैं तो चाहता था जिस तरह का आचरण था, चार साल तक सदन के सदस्य रहने का हक नहीं था। आपके दल के सदस्यों के आग्रह और माफी के बाद मैने फैसला किया है।”

स्पीकर देवनानी ने कहा कि जिस तरह का आचरण किया गया, इससे सदन की गरिमा को भारी ठेस पहुंची, आपको अंदाजा नहीं है, जब मीडिया में यह बात गई तो इस सदन की क्या गरिमा रह गई? इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आगे से चेतावनी है कि आप आचरण ठीक रखें। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर किसी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

देवनानी ने कहा कि हमने अबकी बार नये विधायकों के लिए प्रशिक्षण-प्रबोधन कार्यक्रम चलाया तो क्या अब वरिष्ठ विधायकों के लिए भी अलग से कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए? हमारे लिए शर्म की बात है, पूरा राजस्थान ही नहीं, हमारी इस पवित्र विधान सभा की कार्यवाही सपूर्ण देश देख रहा है इस मान मर्यादा वाले प्रदेश की छवि पर कितना गंभीर विपरीत प्रभाव होगा इस पर हम सभी को विचार करना होगा।”

ऐसा आचरण न करें, जिसके लिए कठोरतम कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पडे देवनानी ने कहा कि “आज यह मेरी अंतिम चेतावनी है तथा भविष्य में मुझे इस प्रकार के आचरण के लिए कठोरतम कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और मेरे अध्यक्ष रहते ऐसे असंसदीय आचरण को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मुझे इस सदन का अध्यक्ष होने के नाते बहुत सारे दायित्वों में से एक कार्य सदन की मर्यादा बनाए रखना भी है।”

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि किसी भी सदस्य से ऐसी कोई गलती हो जाए और वो उस पर खेद प्रकट कर दे तो उसे माफ कर दिया जाना चाहिए। क्षमा से बढ़कर कोई दण्ड नहीं होता है। मेरे दल के सदस्य और मैं भी इस बात से आहत है। ऐसे शब्दों की सदन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि धारीवाल के मुँह से ऐसे शब्द कैसे निकले उन शब्दों को जायज नहीं ठहरा सकते। अवस्था की वजह से निकले या कैसे निकले। हजारों बार असंसदीय शब्दों का प्रयोग होता है तो सभापति या अध्यक्ष कार्यवाही से निकाल देते है और मामला खत्म हो जाता है। मंशा खराब ना हो तो उस हिसाब से न्याय हो, उन्हें माफी दी जावे।

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि धारीवाल ने जिस तरह के शब्द सदन में बोले वो गिरते स्तर का परिचायक है। विधायक शान्ति धारीवाल ने कहा कि वे हमेशा आसन को सर्वोच्च मानकर ही चलते है। आसन का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं है।

अधिकारी दीर्घा में अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सदन की अधिकारी दीर्घा में अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मांगी है। देवनानी ने कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान जिस विभाग से संबंधित प्रश्न लग रहे हो, ध्यानाकर्षण, स्थगन, पर्ची और विशेष उल्लेख के प्रस्ताव जिस विभाग से संबंधित हो, उस विभाग के अधिकारियों का अधिकारी दीर्घा में उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी मौजूद नहीं होंगे तो राज्य सरकार से ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने के लिए कहा जायेगा।

विधायकों के सवाल वापस 
लेने पर जताई नाराजगी

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सदन में कहा कि जब विधायकों को सवाल वापस लेना है, तो लगाते ही क्यों है। उन्होंने कहा कि इस बार पक्ष विपक्ष के 7-8 विधायकों के सवाल वापस लेने के प्रस्ताव आए हैं। यह तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे से सवाल वापस लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular