Friday, January 24, 2025
Hometrendingअजमेर बनेगा खेलों का नया हब, स्पोर्ट्स कॉलेज स्‍थापित करने की घोषणा

अजमेर बनेगा खेलों का नया हब, स्पोर्ट्स कॉलेज स्‍थापित करने की घोषणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर राजस्थान में खेलों का नया हब बनेगा। पुराने समय की तरह हम अजमेर को पुनः खेल नगरी के रूप में विकसित करेंगे। राज्य सरकार इसके लिए विशेष प्रयास कर रही है। प्रत्येक खेल के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी।

अजमेर शहर के विभिन्न खेलों के सैकड़ों खिलाडियों और खेल प्रशिक्षकों ने रविवार को अजमेर में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना और एथलेटिक्स अकादमी की घोषणा पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनलानी का अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशासनिक अफसरों के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापना के लिए काजीपुरा एवं हाथीखेड़ा गांवों में प्रस्तावित भूमि का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। राजस्थान को खेलों के क्षेत्र में शीर्ष पर लाने के लिए नए विजन के साथ काम किया जा रहा है। राजस्थान में प्रत्येक खेल के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

राजस्थान सरकार की इसी नीति के तहत अजमेर में भी खेलों को नए सिरे से परिभाषित कर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। राज्य बजट में अजमेर के लिए नए स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा की गई है। यह स्पोर्ट्स कॉलेज नए खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खेल शिक्षकों की नई पौध तैयार करेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज खेल से संबंधित नए राजेगार भी उपलब्ध कराएगा। इसी तरह एथलेटिक्स अकादमी राज्य में अजमेर को नया मुकाम देगी। अजमेर खिलाडियों की खान रहा है। हम अजमेर को उसका यह प्राचीन वैभव पुनः लौटाएंगे। एथलेटिक्स अकादमी इस खेल के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में अजमेर में कबड्डी, इंडोर गेम्स और अन्य खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की गई थी। अजमेर के खिलाड़ी भी पूरा मन लगा कर खेलें और अजमेर का नाम रोशन करें। उन्हें सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular