जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में जहां गर्मी के तेवर अब भी तीखे है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने 12 जुलाई को पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के चलते शुक्रवार को जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में 15 जुलाई तक बारिश की छिटपुट गतिविधियां जारी रहेगी।
विभाग ने मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।