









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां थम जाएगी। असल में, दक्षिण पश्चिमी मानसून अब हिमालय तराई क्षेत्र की ओर खिसक गया है। बहरहाल, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का अहसास बढ़ गया है।
आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे में कई जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 11 जुलाई को बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है।





