Friday, January 10, 2025
Hometrendingआवास रहित परिवारों के सर्वे के लिए चलेगा अभियान, पट्टे मिलेंगे

आवास रहित परिवारों के सर्वे के लिए चलेगा अभियान, पट्टे मिलेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य के शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुँचे जहाँ उन्होंने घूमन्तु जाति के परिवारों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

जालोर शहर में स्थित चामुण्डा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर भूमि एवं आवास रहित घूमन्तु जाति के परिवारों का चिन्हीकरण किया जाकर उन्हें आवासीय भूखण्ड पट्टा आवंटित किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घूमन्तु परिवारों को मकान निर्माण की राशि का लाभ दिलाने के लिए केन्द्र सरकार के स्तर पर स्वीकृति दिलाने के लिए प्रयास किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घूमन्तु परिवारों के उत्थान, विकास, शिक्षा, आवास एवं रोजगार को लेकर कृत संकल्पित है। संवाद कार्यक्रम में आए घूमन्तु परिवारों के सदस्यों से खुला संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी तथा उनकी समस्याओं के सामाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घूमन्तु जाति के परिवारों को शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घूमन्तु परिवारों की समस्याओं के समाधान करवाने की बात कही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular