Sunday, September 29, 2024
Hometrendingश्रुति ने बढ़ाया मान : ग्रैंडमास्टर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज...

श्रुति ने बढ़ाया मान : ग्रैंडमास्टर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बेटी श्रुति सारस्‍वा ने ग्रैंडमास्टर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा गांव के राहुल सारस्वा पुत्र स्व. चुन्नीलाल सारस्वा की सुपुत्री श्रुति सारस्वा अपने माता-पिता के साथ आसाम के कोकड़ाझाड़ में निवास करती हैं। श्रुति को फोटोग्राफी का बेहद शौक है और वह अलग अलग प्रोटोटाइप में फोटोशूट करती रहती है। श्रुति ने अपने एप्पल आईफोन-15 मोबाइल फोन से केवल 5 मिनट में अलग- अलग पौधों के 145 फोटोग्राफ लिये। जिसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से श्रुति को ग्रेंड मास्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। श्रुति को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पेन सम्मान स्वरूप दिया गया। श्रुति के दादाजी स्व. चुन्नीलाल सारस्वा आसाम के कोकड़ाझाड़ के प्रमुख व्यवसायी थे। श्रुति को यह प्रेरणा अपने बड़े भाई आर्यन से मिली जो खुद भी इस रिकार्ड को पूर्व में ले चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular