








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती में एक युवक को पिस्तौल दिखाकर धमकाने तथा चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी 19 वर्षीय रुकमणी दास पुत्र राजेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामपुरा बस्ती की गली नंबर 11 निवासी ओमप्रकाश नाई पुत्र हेमाराम, उसका भाई शिव नाई, उसकी मां व बहन ने मुझे पिस्तौल दिखाकर धमकाया तथा चाकू से मेरी कमर व सिर पर वार कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी है।





