








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा गायब होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह पता चला कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल स्थित प्रतिमा का चश्मा गायब है। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। इस बीच, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलेक्टर, आईजी से बात कर अपराधियों को पकड़ सख्त कार्यवाही की मांग की।
मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए जिला कलेक्टर और आईजी बीकानेर से बात कर असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। साथ ही मेघवाल ने कहा बीकानेर जैसे शांत शहर छोटी काशी में इस तरह के अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। प्रशासन जल्द ही अपराधियों को पकड़ कड़ी सजा दें जिससे शहर में फिर कोई ऐसी हिमाकत ना करें।





