Sunday, January 5, 2025
Hometrendingपूगल में जमीन आवंटन के मामले में दो तहसीलदार और दो नायब...

पूगल में जमीन आवंटन के मामले में दो तहसीलदार और दो नायब तहसीलदार निलंबित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की पूगल तहसील में नियम विरुद्ध सरकारी जमीन के आवंटन के मामले में राजस्‍व मंडल ने बडी कार्रवाई की है। मंडल के अध्‍यक्ष राजेश्‍वर सिंह ने पूगल तहसील के दो तहसीलदारों और दो नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय राजस्व मंडल अजमेर किया गया है। मंडल अध्यक्ष ने यह कार्रवाई बीकानेर कलेक्टर की रिपोर्ट में की गई सिफारिश के पर की है।

आपको बता दें कि मंडल अध्यक्ष ने तत्कालीन तहसीलदार पूगल रामेश्वर गढ़वाल और आदित्या को निलंबित किया है। रामेश्वर गढ़वाल वर्तमान में बीकानेर तहसीलदार और आदित्या उप पंजीयक ब्यावर के पर नियुक्त हैं। इनके अलावा तत्कालीन नायब तहसीलदार पूगल महेन्द्र सिंह मुवाल और कालूराम को भी निलंबित किया गया है। मुवाल खींवसर तथा कालूराम नायब तहसीलदार भवनापुरा चूरू में नियुक्त हैं।

आपको यह भी बता दें कि इससे पहले जांच में जमीन का आवंटन गलत तरीके से और नियम विरूद्ध पाए जाने पर पूगल तहसील के भू-अभिलेख निरीक्षक इकबाल सिंह, जयसिंह, ऑफिस कानूनगो भंवर लाल मेघवाल, पटवारी लूणाराम, मांगीलाल बिश्नोई, राजेन्द्र स्वामी और विकास पूनिया को निलंबित किया जा चुका है। जांच में 51 साल पुराने पट्टों को नियम विरुद्ध देना, उन्हें गैर खातेदार बनाकर तत्काल खातेदारी देना, जैसी अनियमितताएं मिली हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular