बीकानेर Abhayindia.com विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उरमूल संघ की ओर से संयंत्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा सके। पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है। इसके कारण प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है। उरमूल के प्रबंध संचालक बाबूलाल विश्नोई एवं अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए खेद व्यक्त किया और सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील की। उरमूल अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए प्रकृति दोहन रोकने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को पेड़-पौधे लगाने के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया है और प्रकृति के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। नीम, खेजड़ी, सांचना, पीपल, बड़, मीठा नीम, गुलमोहर, अमलताश इत्यादि के पेड़ व पौधे बागवानी कार्य के कुशल व्यक्ति की निगरानी में लगाये गये और इन्हें उचित तरीके से लगाने की विस्तृत जानकारी दी, ताकि इस कार्यक्रम को सार्थक बनाया जा सके। अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे सिंचना और संरक्षित करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हमे आने वाली पीढ़ी को भी पर्यावरण रक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि प्रकृति को स्वस्थ और सुरक्षित बनाया जा सके। लोगो को अपने समुदाय, काॅलोनी, पार्क, कार्यालय आदि में लगाये जाने का संदेश दिया गया।
वर्तमान समय में दुग्ध उत्पादकों की दुग्ध क्रय मूल्य में बढ़ोतरी की मांग को देखते हुए पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुग्ध क्रय मूल्य में बढ़ोतरी हेतु प्रस्ताव आज ही के दिन आरसीडीएफ मुख्यालय में भिजवाये जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि अमूल व मदर डेयरी ने पैक्ड मिल्क की विक्रय दर में 2/- रू. प्रति लीटर वृद्धि कर चुकी है। उरमूल डेयरी, दिनांक 11.06.2024 से खरीद दर में 2.50/- रू. प्रति लीटर की वृद्धि का प्रस्ताव मुख्यालय को भिजवाया है तथा उपभोक्ता को हित में विक्रय मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है। यह घोषणा दुग्ध उत्पादक एवं उपभोक्ताओं के आर्थिक हितार्थ में की गई है।
इस अवसर पर प्रभारी संयंत्र ओम प्रकाश, प्रभारी गुण नियंत्रण आर.एस. सेंगर, प्रभारी उत्पादन हरीश शर्मा, प्रभारी अभियांत्रिकी ऋषभ गोदारा, प्रभारी विपणन मोहन सिंह चौधरी व समस्त कार्मिक व नियोजित श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।