जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते चौबीस घंटों के दौरान मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव आया है। बीते नौ दिनों से नौतपा ने खूब तपाया है। अब अगले दो दिन आंधी व बारिश होने की संभावना के चलते प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, झुझुनूं, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, बूंदी, बारां, कोटा में आंधी व बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।
बहरहाल, जयपुर में रविवार को भी बारिश हुई। दो दिन लगातार बारिश होने से तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम पांच बजे बाद बारिश से जयपुर शहर का तापमान 36 डिग्री तक आ गया।