








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में हीटवेव से जूझ रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर है। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत दिए है। विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटे के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। वहीं, शेष क्षेत्रों में आगामी दिनों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुन: अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने की संभावना है।
बहरहाल, विभाग ने अगले दो घंटों के लिए झुंझनूं, सीकर, चूरू, जयपुर, अलवर और दौसा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो यहां मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।





