बीकानेर Abhayindia.com रथखाना स्थित मातृ सेवा सदन सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10 की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। बोर्ड की परीक्षा में शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
संस्था प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने बताया शाला की छात्राओं ने गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों में सर्वाधिक अंक लाकर शाला का नाम रोशन किया है। प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने इसके लिए प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा पुरोहित व उनकी टीम की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा शाला में छात्रहित में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। गौरतलब है कि 5 वीं व आठवी बोर्ड में भी शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।