जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में हीटवेव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासतौर से बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं सरकार के लिए चुनौती बन गई है। हीटवेव के चलते प्रदेश में लोगों की हो रही मौतों पर भी बहस चल रही है। सरकार का दावा है कि हीटवेव से प्रदेश में अब तक पांच मौतें हुई है जबकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है।
बहरहाल, ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अहम बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि सचिवालय में पहले यह बैठक आज सुबह 11 बजे होनी थी। लेकिन, सीएम शर्मा के मेहंदीपुर बालाजी में जाने की वजह से अब यह बैठक देरी से होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव सुधांश पंत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले चुके हैं। अब सीएम बैठक लेंगे। जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख शासन सचिव शामिल होंगे।