Thursday, April 24, 2025
Hometrendingराजस्‍थान बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में छाया एनएन आरएसवी का...

राजस्‍थान बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में छाया एनएन आरएसवी का जादू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में आज मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी शाला का नाम रोशन किया। विद्यालय के विद्यार्थी हिमांग गुप्ता ने 96.66% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 94.83% अंक के साथ रवीना बिश्नोई द्वितीय स्थान पर रही तथा 94.33% प्राप्त कर पवन कुमार कड़वासरा तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के 62 छात्रों में से 51 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। रवीना बिश्नोई, हिमांग गुप्ता व कृष्णा व्यास ने गणित विषय में 100% अंक प्राप्त किये, यशस्वी मेहरा ने अंग्रेजी विषय में 99% अंक प्राप्त किए, हिमांग गुप्ता, सुप्रिया खत्री, विशाखा वासवानी ने हिंदी में 97% अंक प्राप्त किये हेमंत गुप्ता ने विज्ञान विषय में में 97% सामाजिक विज्ञान में 93% संस्कृत में 100% अंक हासिल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

विद्यर्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी, सीनियर विंग इंचार्ज डॉ रमेश चौधरी, तरुलाता जैन व प्राचार्य पूनम चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी। भविष्य में भी विद्यालय उत्तरोत्तर श्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अधिक परिश्रम करता रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular