








बीकानेर Abhayindia.com हिमोफीलिया सोसायटी बीकानेर के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि हिमोफीलिया सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में विश्व हिमोफीलिया दिवस पर हिमोफीलिया से पीडि़त बच्चों को 535960 रूपये मूल्य के फैक्टरों का वितरण निशुल्क किया गया जिसमें बीकानेर संभाग के 60 से अधिक हिमोफिलिक रोगियों ने हिस्सा लिया।
सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि फैक्टर वितरण मुख्य अतिथि डॉ. श्याम अग्रवाल व सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास ने किया। हिमोफिलिया सोसायटी के सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि फैक्टर वितरण शिविर हिमोफीलिया सोसायटी बीकानेर एवं इंटास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. अनिल खत्री ने हिमोफिलिया के उपचार एवं लक्षण के बारे मे जानकारी दी।
हिमोफिलिया सोसायटी के युथ अध्यक्ष विजय ने बताया कि शिविर मे सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष सुनिल शर्मा ने बताया कि इस शिविर मे सोसायटी के शिव उपाध्याय, दिव्यांशु, नविन, मो. अजीज, रामेश्वर, सोसायटी सदस्यों एवं डॉ श्याम अग्रवाल अस्पताल के स्टाफ प्रेम कुमार, त्रिलोक पंवार एवं अन्य साथियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है ताकि शिविर सफल हो अधिक से अधिक हिमोफिलिक बच्चों को सहायता पहुंच सके।





