








जयपुर Abhayindia.com नौतपा के शुरूआती दिनों की गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग के हीटवेव का दौर अगले तीन-चार दिन भी जारी रहेगा। इस बीच, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग में 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी चलने की संभावना है।
हीटवेव को देखते हुए सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : सीएम भजनलाल
जयपुर। राजस्थान में हीटवेव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य सचिव सुधांश पंत संबंधित विभागों में समन्वय रखते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम शर्मा ने कहा है कि चिकित्सा, पीएचईडी, डिस्कॉम, पशुपालन और गोपालन विभागों की मॉनिटरिंग रखते हुए सक्रियता से कार्य कर राहत प्रदान की जाए।
सीएम शर्मा ने आमजन से अपील की है कि गर्मी को देखते हुए लू के प्रकोप से बचने के लिए बच्चे और बुजुर्ग दोपहर में बाहर निकलने से परहेज करें। हीटवेव से बचाव के लिए चिकित्सकीय एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने बिजली-पानी का उपयोग भी आवश्यकतानुसार ही करने के लिए कहा है, जिससे कि अधिक मांग के समय बिजली ट्रिपिंग की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं पानी सप्लाई के समय प्रेशर एवं गुणवत्ता को चैक कर व्हाटसअप ग्रुप में फोटो डालने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग ने मौसमी बीमारियों एवं हीटवेव संबंधी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए कूलर, एसी, वाटर कूलर, दवा व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है।





