








बीकानेर Abhayindia.com आचार्यों की घाटी के नीचे नाइयों की गली स्थित जी. एस. क्लासेज (G. S. CLASSES) के कैम्पस में 26 मई को सुबह दस बजे “12वीं के बाद सरकारी नौकरी” विषयक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के डायरेक्टर गिरिराज आचार्य ने बताया कि आज के समय में प्रत्येक के लिए सरकारी नौकरी कितनी आवश्यक है। आप सभी विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद अभी से सरकारी नौकरी की तैयारी में लगेंगे तो आप कुछ समय बाद सरकारी नौकरी में चयनित हो सकेंगे। सेमीनार के माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा कि किस फील्ड मे नौकरी की तैयारी करनी चाहिए। इसलिए इस सेमीनार में शामिल होकर स्टूडेंटस अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। सेमीनार में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी सीट बुक करवा सकते हैं। सेमीनार के अंतर्गत BSTC (Pre.D.EL.Ed.) Exam (12वीं पास विद्यार्थियों के लिए) की सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।





