








बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ग्वाल बाल सैकेंडरी स्कूल का सत्र 2023-24 का नर्सरी से नौवीं तक का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में उत्सव सा माहौल रहा। कक्षावार प्रथम पांच स्थान आने वाले बच्चों को मेडल दिया गया। सभी छोटे बच्चों को टिफिन ईनाम में दिया गया। स्कूल के सभी बच्चे पास होने पर सभी को आईसक्रीम दी गई। सभी बच्चे और अभिभावकों में खुशी की लहर छा गई।

शाला सचिव संतोष कुमार रंगा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला सचिव रंगा ने बताया कि नये सत्र में कक्षा 9 व 10 केवल छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभिभावकों की विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए भविष्य में छात्राओं की स्कूल करने की योजना है।





