बीकानेर Abhayindia.com श्री माहेश्वरी महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आज के प्रथम दिन की कथा में कथावाचक गिरिराज जोशी ने भक्ति की पराकाष्ठा में भक्त शिरोमणि कर्मा बाई के चरित्र का चित्रण किया गया। इसके साथ ही नरसी जी के जन्म कथा और भगवान शिव से वरदान मांग महरास का दर्शन करना, नरसी जी की बेटी के सासरे वालों का मायरे का पत्र भेजना का चित्रण किया गया।
इस अवसर पर सीओ सिटी शालिनी बजाज का समिति द्वारा दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया। समिति कि सचिव चंद्रकला कोठारी ने बताया कि आज के जजमान दिनेश, निशा झंवर, कैलाश व माला लखोटिया रहे।