Saturday, January 18, 2025
Hometrendingपत्रकारों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, मुख्य सचिव,...

पत्रकारों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग, मुख्य सचिव, डीजीपी को दिया ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने अग्निकांड की कवरेज करने गए दो पत्रकारों पर हमला करने वाले शिव विलास होटल के मैनेजर महेश शर्मा व अन्य होटल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इस मामले में जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महासचिव भाग सिंह, कोषाध्यक्ष लेशिष जैन, जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक व जयपुर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि एक अप्रैल को शिव विलास होटल कूकस में हुए अग्निकांड की कवरेज के लिए पत्रकार प्रवीण शर्मा, जीतू चौहान गए थे। वहां होटल मैनेजर महेश शर्मा व अन्य कर्मियों ने पत्रकार प्रवीण व जीतू चौहान को फोटो लेने, वीडियो बनाने से रोकने के लिए उनके मोबाइल छीन लिए। उनके साथ मारपीट की। फ़ोटो, वीडियो डिलीट कर दिए। इस दौरान जेब से पर्स निकाल लिया और सोने की चैन भी तोड ली। होटल मालिक रास बिहारी जांगिड़ व पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए उन्हें बचाया। इस घटना को लेकर आमेर थाना पुलिस में नामजद मामला दर्ज करवाया। लेकिन, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।

जार ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए हमलावर होटल मैनेजर महेश शर्मा व अन्य को गिरफ्तार किया जाए और दोषियों के खिलाफ चालान पेश किया जाए। साथ ही हमलावरों द्वारा छीनी गई राशि, सोने की चैन व मोबाइल फोन बरामद किए जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular