








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन व चार मई को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बादलों की गर्जना साथ हल्की बारिश होगी। इसके बाद पांच व छह मई को हीटवेव चलेगी। वहीं, सात व आठ मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 10 मई से 16 मई तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने और अधिकांश भागों में सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। पश्चिमी जिलों में में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है। तापमान सामान्य से दो डिग्री तक अधिक रहेगा।
बहरहाल, राजस्थान में गुरुवार को कई हिस्सों में पारे में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री दर्ज किया गया।





