








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बुधवार को न्यायिक कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें न्यायिक कर्मचारियों ने जबरदस्त उत्साह से 92 प्रतिशत मतदान किया। चुनाव में अविनाश आचार्य प्रांतीय प्रतिनिधि के पद पर लगातार तीसरी बार भारी मतों से विजयी हुए।
आपको बता दें कि इस चुनाव में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी 91 मतों से विजयी हुए। 6 प्रान्तीय प्रतिनिधियों मदन राठौड़, अविनाश आचार्य, देवेंद्र मेड़तिया, नारायण रंगा, रजत ओझा एवं विकास सोलंकी निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी राजेश सुथार के अनुसार, बीकानेर मे 409 वोटर थे जिसमें ने 370 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।





