








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर अब भी जारी है। एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी और बरसात की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 अप्रैल को दोपहर बाद बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह 27 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चली। अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहा। गुरुवार को कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया। सबसे ज्यादा दिन का तापमान बाड़मेर में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटा और गंगानगर में 41.4, जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में दिन का पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा।





