




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम पलटने जा रहा है। असल में, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 21 व 22 अप्रैल को प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में आंधी और बारिश की गतिविधियां चलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ आंधी व बरसात होने की संभावना है। इसी तरह 22 अप्रैल को भी बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलोंमें आंधी व बरसात की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।





