




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आखातीज से पहले ही चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग शुरू हो गया है। हाल में एक व्यक्ति मांझे की चपेट में आकर जख्मी भी हो गया। इस बीच, कोटगेट थाना पुलिस ने हैड पोस्ट ऑफीस के पास कार्यवाही करते हुए चाइनीज मांझे की खेप बरामद करते हुए दो जनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, हैड पोस्ट ऑफीस के पास दो जने प्लास्टिक के थैले के अंदर चाइनीज मांझे की गेड़ीयां बेच रहे थे। निरीक्षण के दौरान मौके से विभिन्न रंगों के चाइनीज मांझे की 55 गेड़ीयां बरामद की गई। वहीं, मौके से गंगाशहर निवासी संदीप जैन व फड बाजार निवासी भवानी शंकर मोदी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।





